गायिका कुसुम वर्मा के एलबम जन जन के राम का उद्घाटन


-  प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव का हुआ भव्य उद्घाटन

अयोध्या(सौम्य भारत)। प्रभु श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में बृहस्पतिवार को दीपोत्सव का भव्य उद्घाटन हुआ। इस दौरान रामघाट के मंच पर भजन कार्यक्रम में लखनऊ की सुप्रसिद्ध गायिका कुसुम वर्मा द्वारा गाये एलबम "जन जन के राम " का भव्य उद्घाटन कलाकारों के बीच हुआ। विशेष बात यह रही कि यह गीत अयोध्या के राम की पैड़ी पर फ़िल्माया गया है और इसकी लांचिंग भी अयोध्या में ही किया गया। जन जन के राम के गीतकार और संगीतकार बन्दा बैरागी हैं। गायिका कुसुम वर्मा ने इसे अलग अंदाज में गाया है। स्क्रीन पर उभरते सितारे सृजन वर्मा, हर्षित पाण्डेय, सम्यम, अशोक सागर, राहुल सिंह और मुस्कान सिंह, सुप्रिया तिवारी, तन्मया राय, राधिका तिवारी ने मंच पर धमाल मचा दिया। इस एलबम को अयोध्या के लोगों ने खूब सराहना की। सोशल मीडिया प्लेटफार्म के यू-ट्यूब चैनल कुसुम वर्मा कल्चर दीदी पर, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर भी आप इस गीत को सुना जा सकता है।