- लोगों को शुद्ध शाकाहारी भोजन परोसना रेस्टोरेंट का मुख्य उद्देश्य
- उदघाटन समारोह में महामंडलेश्वर अभयानंद सरस्वती के शिष्य स्वामी अनंतानंद सरस्वती जी महराज, संरक्षक देवी प्रसाद पाठक व बजरंग विहार ट्रस्ट के अध्यक्ष अभिषेक पाठक थे मौजूद
लखनऊ(सौम्य भारत)। कुर्सी रोड़ स्थित बजरंग विहार के मुख्य मार्ग पर मंगलवार को समाजसेविका माता बिंदेश्वरी पाठक ने श्री राधे रेस्टोरेंट का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस दौरान महामंडलेश्वर अभयानंद सरस्वती के शिष्य स्वामी अनंतानंद सरस्वती जी महराज, संरक्षक देवी प्रसाद पाठक (बाबू जी), बजरंग विहार ट्रस्ट के अध्यक्ष अभिषेक पाठक, श्रीराधे रेस्टोरेंट के प्रोप्राइटर अखिलेश पाठक ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य लोगों को शुद्ध शाकाहारी भोजन एवं फास्ट फूड परोसना है। इस दौरान आकांक्षा पाठक, सोनिका पाठक, स्वाति पाठक, अखिलेश पाठक, आशुतोष पाठक, आशीष पाठक, विद्यांश पाठक, देवांश पाठक, दिव्यांशी पाठक, अस्वत पाठक, वेदू पाठक, निरुपमा पाठक, अर्चना पाठक, डा रचना पाठक, एलएस भाटी व दैनिक सौम्य भारत के प्रधान सम्पादक प्रमोद कुमार यादव सहित वरिष्ठ नागरिक मौजूद थे।