लखनऊ(सौम्य भारत)। घुड़सवारी (घुड़सवारी) के लिए लड़कों हेतु खेल कैडेट के लिए एक खुली चयन रैली 1 से 4 नवंबर 2023 तक रिमाउंट वेटरनरी कोर (आरवीसी) और कॉलेज, मेरठ कैंट में आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक स्क्रीनिंग के लिए उम्मीदवारों को 01 नवंबर 2023 को सुबह 06 बजे रैली स्थल पर रिपोर्ट करना होगा। जानकारी के अनुसार अभ्यर्थी का 01 नवंबर 2023 को आयु सीमा 08 वर्ष से 14 वर्ष होनी चाहिए। राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय घुड़सवारी स्पर्धाओं में पदक जीतने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 16 वर्ष तक रखी गई है। उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम तीसरी कक्षा उत्तीर्ण और चिकित्सकीय रूप से फिट होनी चाहिए। किसी भी टैटू वाले उम्मीदवारों को अनुमति नहीं दी जाएगी। जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आवासीय / निवास प्रमाण पत्र, स्कूल प्रमाण पत्र / मार्क शीट, चरित्र प्रमाण पत्र, घुड़सवारी खेल में उपलब्धियों से संबंधित प्रमाण पत्र (यदि कोई हो) की मूल प्रति आवश्यक है। साथ ही राइडिंग किट के साथ 10 पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ भी साथ में लाना होगा। चयनित उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा तक मुफ्त शिक्षा, भोजन और आवास, बीमा, चिकित्सा सुविधा और घुड़सवारी में कोचिंग प्रदान की जाएगी। सभी उम्मीदवारों को चयन रैली के दौरान यात्रा, आवास और भोजन की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।
स्पोर्ट्स घुड़सवारी का चयन रैली मेरठ कैंट में 1 से होगी शुरू