महिलाओं ने सावन उत्सव में मचाया धमाल

 


आया सावन जूम के सीजन 2 का हुआ आयोजन

लखनऊ(सौम्य भारत)। कुर्सी रोड स्थित एक होटल में रविवार को आया सावन झूम के सीजन 2 का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं ने रैंप वॉक व फिल्मी गानों पर जमकर डांस किया। इसके अलावा कई खेलों में भी अपनी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती जी से चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्ज्वलन मुख्य अतिथि बोरा इंस्टीट्यूट आफ एलाइड हेल्थ साइंसेज की निदेशक बिन्दू बोरा व विशिष्ट अतिथि लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेजेज की प्रशासनिक प्रमुख व पूर्व एमएलसी कांति सिंह ने किया। इस दौरान रश्मि सिंह ने आया सावन झूम के...गीत पर प्रस्तुति नृत्य से सभी मंत्रमुग्ध हो गए। रुचि रस्तोगी व मंजीत कौर ने कविता के माध्यम से अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर महिलाओं ने रंगीलो सावन आयो सहित कई गानों पर डांस की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान राजकीय बालिका इण्टर कालेज विकासनगर की प्रधानाचार्या कुसुम वर्मा, पायनियर मांटेसरी स्कूल की प्रधानाचार्या शर्मिला सिंह व शंकरपुरवा वार्ड द्वितीय की पार्षद शिवम उपाध्याय, पार्षद प्रतिनिधि दीपक तिवारी को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर आयोजकों द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर आयोजक विवेक पाण्डेय, कामरान खान, ओम सिंह व नीतू पाण्डेय ने किया।