जानकीपुरम में सावन उत्सव में महिलाओं की मस्ती


लखनऊ(सौम्य भारत। जनेश्वर इन्क्लेव के तत्वावधान में रविवार को जानकीपुरम स्थित एक रेस्टोरेंट में सावन उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। उत्सव में महिलाओं ने रंगीलो सावन आयो... दिल से बंधी एक डोर... सावन का महीना आयो रे... लगी आज सावन की लगन सहित कई गानों पर डांस की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर आयोजक सीमा, सौम्या व रेनुका ने बताया कि डांस में प्रीति, गृहलक्ष्मी पूजा, ज्योति, शिल्पी शिवानी, मोनिका व प्रियांशी मनमोहक प्रस्तुति दी। इस मौके पर मनीषा सिंह, रत्ना, सुप्रभा, नमिता, वंदना, माला, नीलिमा व रितिका मौजूद थीं