कोई परीक्षा असम्भव नहीं होती, मज़बूत इच्छा शक्ति का होना चाहिए: उपजिलाधिकारी कुशीनगर


नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अर्थ शास्त्र एवं मिशन शक्ति टीम के संयुक्त तत्ववधान में आयोजित संवाद कार्यक्रम

लखनऊ(सौम्य भारत) कोई भी परीक्षा असम्भव नहीं होती बस मज़बूत इच्छा शक्ति की आवश्यकता होती है। महिलाओं को निर्भीक होने के साथ अपने मन पर नियंत्रण रखना चाहिए। इसके अलावा छात्रा जीवन से अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर लेना चाहिये। ये बातें कुशीनगर की उपज़िलाधिकारी सुश्री रतनिका श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अर्थ शास्त्र एवं मिशन शक्ति टीम के संयुक्त तत्ववधान में आयोजित संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में कहीं। उन्होंने कहा कि हमारे पास हृदय होता है जो कभी डराता है तो कभी ख़ुशी देता है। इसके अलावा हमारे पास मन और उसके ऊपर अंतरात्मा होती है। हमें अपने मन को नियंत्रित कर कोई काम करना चाहिये। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो अनुराधा तिवारी ने कहा कि छात्राओं को आत्मअनुशासन की भावना विकसित करने के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा की सकारात्मक ऊर्जा से सफलता के पथ पर चला जा सकता है। उन्होंने छात्राओं का आह्वान किया कि वे सफल लोगों के जीवन से प्रेरणा लें। अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसर जय प्रकाश वर्मा ने कहा कि उनका जीवन प्रेरक है और उन्होंने निर्भीकतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। डा भास्कर शर्मा ने मिशन शक्ति पर आधारित अपनी चर्चित कविता “ शक्ति तुमको बढ़ना होगा” का पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन डाक्टर सविता सिंह ने किया। इस दौरान लेफ़्टिनेंट प्रतिमा शर्मा, डा रश्मि बिश्नोई, डा शिवानी श्रीवास्तव, डॉ पूनम वर्मा, डा रश्मि अग्रवाल, डा ऊषा मिश्रा व डा विशाखा कमल मौजूद थे।