सर्राफा कारोबारियों ने की पुलिस कमिश्नर से मुलाकात


लखनऊ(सौम्य भारत)। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जॉइंट पुलिस कमिश्नर ऑफ लखनऊ कमिश्नरेट पीयूष मोरडिया से मुलाकात की। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सोनी ने बताया कि लखनऊ के सर्राफा व्यापारियों के प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था पर वार्ता हुई है। इसके अलावा 2 अगस्त को थाना काकोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बालाजी ज्वेलर्स के यहां हुई सेंधमारी की घटना के खुलासे की भी मांग की।