लखनऊ(सौम्य भारत)। राष्ट्रधर्म फाउंडेशन के तत्वावधान में सीतापुर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में हाउस मेकर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजक रेनू यादव ने बताया कि डांस, मेहंदी, खूबसूरती, गायन व गेम्स में प्रतिभागी महिलाओं ने अपना-अपना हुनर दिखाया। अमृता डिंगर के सिर हाउस मेकर विनर का ताज सजा। इसके अलावा डांस में रेनू पाठक ने बाजी मारी। स्मार्टनेस में मीनू और मेहंदी में अनुराग त्रिपाठी को पहला स्थान मिला। कार्यक्रम में अंजली यादव, रेनू गुप्ता, सोनल, अक्षिता, सुष्मिता, रीमा कटियार और मंजू मौजूद थीं।