लखनऊ(सौम्य भारत)। नारायणी सेना का गठन पर राष्ट्रीय कार्यकारणी का गठन बृहस्पतिवार को किया गया। कार्यकारिणी के मनीष यादव पतरे को अध्यक्ष, आदेश कुमार यादव उपाध्यक्ष, हेमेन्द्र सिंह चन्देल उपाध्यक्ष,
मनीष यादव महासचिव, अमित मिश्र कोषाध्यक्ष, सुरजीत सिंह, आचार्य रामजी द्विवेदी व आशुतोष शुक्ल को प्रवक्ता, प्रशांत राव, रवि सिंह व महंत टीकम सिंह, सचिव मनोनीत किया गया।