सामाजिक कार्यकत्रियों ने किया पार्क में पौधरोपण
लखनऊ(सौम्य भारत)। लोकरंग फाउंडेशन और चैतन्य वेल्फेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को बटलर पैलेस काॅलोनी के पार्क में पौधरोपण किया। इस दौरान ज्यादातर फलदार पौधे जैसे बेल, बरगद, नीम, आंवला, शहजन आदि पौधे लगाए गए। मुख्य अतिथि एडीजे प्रतिमा श्रीवास्तव लोकरंग फाउंडेशन की ओर से राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज विकासनगर की प्रधानाचार्या कुसुम वर्मा व समाजसेवी ओम सिंह ने मिलकर पौधे लगाए। आकांक्षा कैंटीन में कार्य करने वाली महिलाएं व छोटे बच्चे ने भी सहयोग किया।