पुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण रोकने के लिए राजनाथ सिंह को सौंपा ज्ञापन




लखनऊ(सौम्य भारत)। अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में रविवार को एक प्रतिनिधिमंडल सांसद व देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर की। इस मौके पर पुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण को समाप्त करने हेतु ज्ञापन सौंपा। अटेवा अध्यक्ष विजय कुमार 'बन्धु' ने कहा उत्तर प्रदेश के 13 लाख सहित देश के 60 लाख शिक्षक, अधिकारियों व कर्मचारी इस नयी शोषणकारी पेंशन व्यवस्था के तहत आते हैं, जिसे पुरानी पेंशन बहाल कर शोषण से मुक्त कराया जा सकता है। अटेवा के महामंत्री डा नीरज पति त्रिपाठी ने कहा कि देश की संस्थाओ का निजीकरण करने बजाये राष्ट्रीकरण करे जो देश हित में है। प्रतिनिधि मण्डल में अटेवा के विक्रमादित्य मौर्य, डॉ रमेश चंद्र त्रिपाठी, डॉ राजेश कुमार, रजत प्रकाश, डॉ सैयद सादिक अब्बास, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी व रामेन्द्र श्रीवास्तव मौजूद थे।