लखनऊ(सौम्य भारत)। उर्दू शिक्षक संघ की अध्यक्ष सफिया फरीदी ने आप सांसद संजय सिंह से मुलाकात कर 22 मार्च 2017 से रूकी उर्दू शिक्षकों की भर्ती शुरू करने की मांग की। इस दौरान उन्होंने ज्ञापन सौंपा। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सैय्यद मोहम्मद तक़ी ने बताया कि सांसद संजय सिंह व वैभव महेश्वरी प्रदेश प्रवक्ता के साथ शिक्षक संघ की अध्यक्षता श्रीमती उम्मे सफिया फरीदी की मुलाकात हुई है, जिसमें सांसद संजय सिंह ने हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया। उर्दू शिक्षक संघ की अध्यक्ष सफिया फरीदी ने बताया कि 22 मार्च 2017 से उर्दू शिक्षकों की भर्ती का मामला योगी सरकार के आने के बाद से खटाई में पड़ा हुआ है। जबकि सारी प्रक्रिया पूरी भी हो चुकी है। उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार से उर्दू टीचरों को नियुक्त पत्र की मांग की।