अग्नि पीड़ितों को सपाइयों ने दिया लकड़ी का तखत

 


लखनऊ(सौम्य भारत)। समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के पूर्व उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद  चांद सिद्दीकी की अगुवाई में सीतापुर रोड़ नवीन गल्ला मंडी के सामने अग्नि पीड़ितों को लकड़ी के तखत दिया। इस दौरान सिद्दीकी ने बताया कि इस समय लोग कोविड से लड़ रहे हैं और ऐसे में किसी की झोपड़ी जल जल जाये तो वह बर्वाद हो जाता है। उन्होंने कहा किकुछ दिन पहले झुग्गी-झोपडियों में आग लग जाने के कारण वहाँ रह रहे गरीब परिवारों का सब कुछ जलकर राख हो गया था। उन परिवारों के खाने का न राशन था और न सोने के लिए तखत। इस दौरान सपा नेता ने 63 परिवारों को एक एक तखत उन्हें वितरित किया। इस मौके पर उत्तर विधानसभा के अध्यक्ष आलोक यादव, महासचिव मो सगीर, मो आज़ाद, हिलाल, रेहाना हुदा, रवि यादव, शैलेंद्र वर्मा, संदीप यादव व कलीम खान एवं अन्य साथीगण उपस्थित रहे।