डीपीएस जानकीपुरम के छात्रों को गाउन व कैप पहनाकर दिया प्रमाणपत्र व डिग्री

  लखनऊ(सौम्य भारत



)। दिल्ली पब्लिक स्कूल जानकीपुरम में मंगलवार को किंडरगार्टन के ‌छा‌त्रो के औपचारिक शिक्षा में प्रवेश की वेला को सम‌णीय‌‌ बनाया गया। इस दौरान नन्हे मुन्ने छातों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान प्रधानाचार्य नीरू भास्कर ने नन्हें-मुन्ने छात्रों को पूर्व प्राथमिक स्तर से प्राथमिक स्तर की औपचारिक शिक्षा में प्रवेश हेतु शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्य  ने ग्रेजुएशन समारोह आयोजित करने का उद्देश्य बताया कि बच्चे के प्राथमिक स्तर में प्रवेश लेने पर उनमें नवीन, श्रेष्ठ विचारों का उद्भव होता है। उनके विचारों को सही दिशा देने के लिए शिक्षकों की अनुपम भूमिका रहती है। बच्चों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण आवश्यक कौशल का विकास कर शिक्षक उन्हें जीवन पथ की ओर सरलतापूर्वक अग्रसर होना सिखाते हैं। इस दौरान ग्रेजुएशन समारोह में दिल्ली पब्लिक स्कूल जानकीपुरम के छात्रों को विधिवत गाउन व कैप पहनाकर प्रमाणपत्र डिग्री के रूप में दिया गया।