डॉ एमएस यादव बने साइंटिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष
लखनऊ(सौम्य भारत)। आरएसएसी उत्तर प्रदेश साइंटिस्ट एसोसिएशन की बैठक सोमवार को बायोटेक पार्क स्थित प्रेक्षागृह में हुई, जिसमें सर्वसम्मति से डॉ एमएस यादव को अध्यक्ष, डॉ अनिल कुमार को उपाध्यक्ष, अर्जुन सिंह को महासचिव व रामचंद्र को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके अलावा संयुक्त सचिव (तकनीक) अमित सिन्हा, संयुक्त सचिव (कल्याण) नरेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव (संपर्क) डॉ पीपी एस यादव को मनोनीत किया गया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष फूल कुमार, सुशील चन्द्रा, डॉ पी कुंवर, वीजे गनवीर, डॉ वीरेन्द्र कुमार, डॉ कौशलेंद्र सिंह व आलोक सैनी मौजूद थे।