बटहा सबौली में लोगों के घरों में भरा सीवर का पानी

 


लखनऊ(सौम्य भारत)। लाला लाजपत राय वार्ड के बटहा सबौली में सीवर समस्या से नागरिक पीड़ित हैं।  यहां के निवासी शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि अधिकतर सड़कों पर सीवर का पानी जमा होने संक्रमक रोग फैलने की असंका बनी हुई है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सेक्टर एन, वन- टू में जगह जगह के सीवर चौक है, जिसके कारण सीवर का पानी रोड़ से होकर लोगों के घरों में भरा हुआ है।