महाविद्यालय का नाम नेताजी के नाम पर होना गौरव की बात; डाॅ. अम्मार रिज़वी


- नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में धूमधाम से मना

पराक्रम दिवस

 लखनऊ(सौम्य भारत)। आजादी के नायक थे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी। यह बात मुख्य अतिथि भाजपा नेता डॉ अम्मार रिज़वी ने शनिवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव व नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती पर पराक्रम दिवस पर कही।

डाॅ. रिज़वी ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आजादी के नायक थे। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय का नाम नेताजी के नाम पर होना गौरव की बात है। जरूरत इस बात की है कि आज की पीढ़ी नेता जी के विचारों को न सिर्फ पढ़े बल्कि अपने जीवन में भी आत्मसात करे। विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य डाॅ. प्रेमा पाण्डे, समाजसेवी रमेश बाजपेयी व भाजपा नेता राजेश शुक्ल ने भी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को भावविभोर कर दिया। इस दौरान महाविद्यलय की प्राचार्य प्रो अनुराधा तिवारी ने कहा कि महाविद्यालय निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। कोरोनाकाल में भी यथा सम्भव आनलाईन कक्षाएं चलाइ गयीं। इस दौरान सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. रश्मि बिश्नोई ने किया।