-
इकोफ्रेंडली भंडारे में भक्तों का जुटा हुजूम
लखनऊ(सौम्य भारत)। स्वच्छ्ता का ध्यान रखते हुए मंगलवार को इंदिरानगर के जरहरा के समाजसेवी हेमबाबू निगम ने इकोफ्रेंडली भंडारे का आयोजन किया। भण्डारे के शुभारम्भ कन्याओं द्वारा किया गया। भंडारे के ख़ास बात यह रही कि डिस्पोसबल थाली एवं गिलास की जगह दोना का प्रयोग किया गया। भंडारे के आयोजक हेमबाबू निगम शिब्बू ने अन्य भंडारा आयोजकों से अपील किया कि वे भी इकोफ्रेंडली भंडारे को बढ़ावा दें, जिससे हमारा पर्यावरण प्रदूषण मुक्त रहे। इस मौके पर भाजपा नगर उपाध्यक्ष दीपक मिश्र, पार्षद राम कुमार वर्मा, इंस्पेक्टर इंदिरानगर अजय प्रकाश त्रिपाठी, मनोज प्रजापति, पारस निगम, व्यापारी, राजकरण सिंह मुन्ना, व्यापारी नेता राजेश सोनी, अनुरुद्ध निगम, हेमन्त भसीन, अंजनी पाण्डेय, मोहित सोनी, अजय सिंह, पंकज , मुकेश, सुमित, अचल निगम, अंकित, सिद्धार्थ, शान्तु व संस्कार निगम मौजूद थे।