सहाफी ए अवध सम्मान से पत्रकार सम्मानित
लखनऊ(सौम्य भारत)। सलाम लखनऊ दि मिरर ऑफ कल्चर सोसायटी ने रविवार को यूपी प्रेस क्लब में अवध के पत्रकारों को सहाफी ए अवध सम्मान से सम्मानित किया। इस दौरान अध्यक्ष सूफी सय्यद इज़हार अली, वरिष्ठ समाजसेवी मुरलीधर आहूजा, डॉ उमंग खन्ना, समाजसेवी शफी ख़ान ने फोटोजर्नलिस्ट अब्दुल अज़ीज़ सिद्दीक़ी, डॉ सलीम अहमद, शबाहत हुसैन, अब्दुल वहीद, गुफरान नसीम, खालिद रहमान, शाहिद खान, आफाक अहमद मंसूरी, सय्यद नदीम जाफर, शैफ ख़ान शारिक़ को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता कुदरत उल्लाह ख़ान, इमरान कुरैशी, मोहम्मद फुरकान, जुबैर अहमद, मो फहीम, सोहेल अहमद ख़ान, ऋतुराज रस्तोगी, डॉ दानिश सिद्दीक़ी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष सूफी सैयद इज़हार अली ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को सत्य निष्पक्ष लिखने वाले कलमकारों की जरूरत होती है। समाजसेवी मुरलीधर आहूजा ने पत्रकारों से अपील किया कि वे देश की अखंडता, एकता और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के मान सम्मान को आगे बढ़ाते हुए तथा मज़लूमों को हक दिलाते हुए अपनी पत्रकारिता करें। इस मौके पर इस्लाम ख़ान, मो इनाम, अनस कुरैशी, डॉ फरीद अहमद, इकबाल बेग, मुश्ताक बेग, मोहम्मद वसीम, फैसल मुजीब, मोहम्मद ताहिर, परवेज आलम, मुख्तार कुरैशी, फुरकान कुरैशी, इज़राइल कुरैशी, मो इरशाद, मो कमाल व ऋषि मौजूद थे।