सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर पर्यावरण संरक्षण जागरूकता साइकिल रैली

 


लखनऊ(सौम्य भारत)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के तत्वावधान में शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125 वीं जयंती को पराक्रम दिवस पर पर्यावरण संरक्षण जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस जागरूकता रैली को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो अनुराधा तिवारी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान महाविद्यालय परिवार के शिक्षक, छात्राएं देशहित स्वाभिमान जागरण मिशन शक्ति फिट इंडिया मूवमेंट एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता साइकिल रैली में शामिल हुईं। यह साइकिल रैली महाविद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर कपूरथला, आईटी चौराहा, लखनऊ विश्वविद्यालय, हनुमान सेतु होते हुए परिवर्तन चौक स्थित सुभाष प्रतिमा पर पहुंची। इसके बाद प्राचार्य प्रो अनुराधा तिवारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए नेताजी के आदर्शों पर चलने की अपील की।इस दौरान रैली का समापन महाविद्यालय में हुआ। रैली की विशेष संयोजक व एनसीसी प्रभारी लेफ़्टिनेंट प्रतिमा शर्मा, डा राघवेंद्र प्रताप, डा जय प्रकाश वर्मा, डा अरविंद, डा सविता सिंह, राज कुमार वर्मा,  शिव शंकर सिंह, डा रश्मि बिश्नोई, डा शरद वैश्य, डा शालिनी, डा पूनम वर्मा, डा उषा मिश्रा, डॉ श्वेता भारद्वाज, डा रश्मि अग्रवाल, डा ब्रजबाला व डा विवेक तिवारी मौजूद थे।