लखनऊ(सौम्य भारत)। आंदोलनरत किसानों के समर्थन में सामाजिक चेतना फाउण्डेशन के संस्थापक न्यायमूर्ति वीरेन्द्र सिंह के निर्देश पर मंडलायुक्त रंजन कुमार को ज्ञापन सौंपा।इस मौके पर राजेश कुमार पाल, डा राजेश यादव, लखनऊ बार एसोसिएशन के महामंत्री जितेंद्र यादव जीतू, गुरप्रीत सिंह, महेश कुमार व चंद्र प्रकाश मौजूद थे।
इसी क्रम में फैजाबाद में एडवोकेट अखंड प्रताप सिंह ने अपने साथियों के साथ ज्ञापन दिया प्रतापगढ़ में एडवोकेट अनिल कुमार, रायबरेली में विनय कुमार, सीतापुर में मनोज कुमार राठौर व सिधौली में जिला पंचायत सदस्य शिव मोहन यादव ने व बाराबंकी जिले में एडवोकेट पुष्पेंद्र, आगरा में डॉक्टर आसाराम, अलीगढ़ में एडवोकेट शिशुपाल, इलाहाबाद में एडवोकेट ओम प्रकाश चौधरी, अंबेडकरनगर में श्रवण कुमार, बरेली में भारत भूषण, कानपुर डॉक्टर कमलेश, बलरामपुर पवन मौर्या, बुलंदशहर डॉक्टर संजीव, डॉक्टर सुखदेव, रामपुर में नईम, फतेहपुर में गंगाराम राजपूत, हमीरपुर में संदीप यादव, झांसी में रामेश्वर दयाल सुरेंद्र पाल राम सजीवन, उरई जालौन में ब्रजराज, अखिलेश धीरेंद्र व भारत सिंह, शाहजहांपुर में विनोद राठौर सत्यपाल, अशोक और राजकुमार, संभल में शिवम सिंह, त्रिभुवन सिंह व पवन मौर्या, मऊ में बंशीधर चौहान, अमर सिंह यादव, दिल्ली में डॉक्टर अनिल जय हिंद, भूप सिंह यादव, मथुरा में संतोष यादव, देवेंद्र गौतम, नरेंद्र कुशवाहा, मेरठ में सोमपाल, मुरादाबाद में प्रोफेसर चंद्रभान, एसके यादव, मिर्जापुर में राधेश्याम यादव, ईश्वर चंद, सहारनपुर में राम मूरत, अमेठी में अंबिका प्रसाद, अमरोहा में राजकमल, औरैया में अमन यादव, आजमगढ़ में सुनील कुमार, बदायूं में मनोज कुमार अफाक हुसैन, बहराइच में कृपाराम, बलिया में मुरली लाल, बांदा में सूबेदार यादव, बस्ती में राजेश सर, बिजनौर में विपुल मलिक, चंदौली में इंद्रजीत सिंह कुशवाहा, चित्रकूट में डॉक्टर सुनील पाल, देवरिया में इंद्रनारायण, एटा में बीके सिंह, इटावा में इं० शिवराज, फैजाबाद में एडवोकेट अखंड प्रताप, फर्रुखाबाद में अमन यादव, फतेहपुर में गंगा राम राजपूत, फिरोजाबाद में संजय, उदय प्रताप, नोएडा में नरेंद्र, गोविंद सिंह, गाजियाबाद में राम नारायण सिंह, बृज नाथ, शामली में अभिषेक कुमार, मुजफ्फरनगर में कुलदीप यादव, कुशीनगर में डॉक्टर छविलाल अंबेडकर, गाजीपुर में अनुराग, मैनपुरी में डॉक्टर रामवीर सिंह, गोंडा में बसंत यादव, राम सजीवन, प्रभु नाथ, गोरखपुर में विनय, इंजीनियर राम, हमीरपुर में संदीप यादव, हरदोई में राजीव कुमार, रमेश, हापुर में रेशमा यादव, कन्नौज में सुफियान अहमद, डॉक्टर प्रबल प्रताप, कानपुर देहात में रंजीत सर, कासगंज में रणविजय कुशवाहा, जौनपुर में शोभना भारती, हाथरस में अब्दुल मजीद, कौशांबी में एडवोकेट रामफेर, लखीमपुर खीरी में अध्यापक मनीष चंद, धर्मेंद्र, मंजोत सिंह, ललितपुर में आधार सिंह, अनिल, इंजीनियर राजेंद्र सिंह, महाराजगंज में जगदीश प्रसाद, महोबा में बृजेंद्र, सूबेदार सिंह, प्रतापगढ़ में एडवोकेट अनिल, सुभाष, आरडी, प्रमोद, उन्नाव में साहब लाल, सर्वेश पाल, सोनभद्र में श्याम बिहारी, सुरेश प्रकाश, कमलेश, वाराणसी में राजबहादुर ने अपने-अपने साथियों के साथ ज्ञापन सौंप कर किसानों के आंदोलन को समर्थन देते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि तीनों कानूनों में तत्काल संशोधन करने की मांग की।