लखनऊ(सौम्य भारत)। प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के निर्देश पर देश के किसानों के समर्थन में मंगलवार को 11 सूत्री मांगों को लेकर एसीपी कैसरबाग पंकज श्रीवास्तव के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा।
प्रदर्शन कर रहे पीएसपी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसान विरोधी जो बिल का आदेश पारित किया गया है उस आदेश को वापस लिया जाय। धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसान विरोधी बिल वापस नहीं लिया गया तो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में प्रदेश के 75 जिले में धरना प्रदर्शन के साथ साथ राष्ट्रपति भवन का घेराव करेंगे। कार्यक्रम में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू रस्तोगी, पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष अनिल वर्मा, अजय त्रिपाठी मुन्ना, फरहद हसन, बृजेश मिश्रा, रणजीत यादव, कल्पेश द्विवेदी, राम सिंह यादव, अलका सिंह, हरिशंकर यादव, शेर सिंह यादव, सऊद खान, प्रेमप्रकाश वर्मा, सतीश सिंह, राकेश पांडेय व हर्ष बंसल मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर किसान आंदोलन के समर्थन में वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के प्रदेश कमेटी अध्यक्ष सादेश अली मसीह के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। सादेश अली मसीह ने कहा कि वोटर्स पार्टी किसानों के मुद्दे पर किसानों के साथ खड़ी है। किसान देश के अन्नदाता हैं। उन्होने कहा कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को हूबहू लागू करने के लिए आंदोलन कर रही है। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि 500 रुपये के बजाय 6000 रुपये महीने वोटरशिप देने के लिए कानून बनाना होगा। इस दौरान नवीन व धर्मेंद्र यादव आदि पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।