लखनऊ(सौम्य भारत)। उन्नाव जनपद के ग्राम कबीरपुर के शैलेन्द्र प्रताप सिह हैं,जो एसजीपीजीआई लखनऊ में एक्स -रे टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं। वे महामारी से पहले अपने गांव छुट्टी पर गए थे। इसके बाद उन्हें कोविड -19 जैसी महामारी में ड्यूटी लगने की जानकारी प्राप्त होते ही बिना किसी निःसंकोच घर से ड्यूटी के लिए निकल पड़े। उन्होंने कार्य करने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि देश की सेवा करने का सुनहरा मौका मिला है तो सेवा करना हमारा सौभाग्य है। उन्होंने बताया कि उनके पिता विनोद कुमार पुलिस विभाग में कार्यरत है। इस दौरान पिता पुत्र दोनो ही देश की सेवा जी जान से कर रहे है।
पिता पुत्र दोनो ही कर रहे हैं कोरोना जैसी महामारी में देश की सेवा