लखनऊ(सौम्य भारत)। ह्यूमन वेलफेयर इक्वलिटी जस्टिस संस्था के तत्वावधान में शुक्रवार को लॉकडाउन के दौरान गायत्री पुरम कॉलोनी में सफाई कर्मचारियों को पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया गया। इस दौरान संस्था के संस्थापक हेमंत कुमार मिश्र ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में ईमानदारी से ड्यूटी कर रहे हैं। इसलिए लोगों की जिम्मेदारी भी बनती है कि उनका मनोबल बढ़ाने का काम करना चाहिए। उन्होंने सफाईकर्मियों को आटा व चावल के पैकेट के साथ माला पहनाकर फूल का वर्षा कर सम्मानित किया। इस दौरान उपेंद्र सिंह यादव, राकेश कुमार मिश्र, मुनींद्र सिंह, देशराज सिंह यादव, संतराम यादव व संस्था के सदस्य मौजूद थे।
गायत्रीपुरम में सफाई कर्मचारियों पर पुष्प वर्षा कर किया सम्मानित