लखनऊ(सौम्य भारत)। कोरोना वायरस से फैली महामारी से उपजे संकट में समाजसेवी बुध्दालाल रावत विकासनगर क्षेत्र के 501 गरीब परिवारों को जेष्ठ के बड़े मंगल पर घर से राशन का पैकेट वितरण किया। उन्होंने 5 किलो आटा,5 किलो चावत, एक किलो अरहर की दाल, एक किलो नमक व 250 ग्राम तेल वितरण किया। इस मौके पर सीएल वर्मा ने बताया,कि हमेशा जेष्ठ के बड़े मंगल पर भंडारा किया जाता था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते भंडारे में सामाजिक दूरी रख रखते हुए गरीब परिवारों को राशन वितरण किया गया।
बड़े मंगल पर समाजसेवी ने बांटा गरीबों को राशन