लखनऊ(सौम्य भारत)। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी के नेतृत्व में मंगलवार को अलीगंज थाना पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सैनिटाइजर व मास्क का वितरण किया। इस अवसर पर श्री सोनी ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए पुलिस विभाग जिजान से लगा हुआ है। इसलिए हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि सुरक्षा में लगे पुलिस के जवानों के लिए हम लोग भी कुछ सहयोग करें। इस महामारी में भविष्य में भी अपना सर्वस्व निछावर कर पुलिसकर्मियों, मीडियाकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों व सफाई कर्मियों को उनकी सुरक्षा हेतु सैनिटाइजर व मास्क का वितरण करेगा। इस दौरान मीडिया प्रभारी हर्ष कुमार बंसल व व्यापारी मौजूद थे।
व्यापारी नेताओं ने पुलिसकर्मियों व पत्रकारों को बांटा सैनिटाइजर व मास्क