- नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय
लखनऊ(सौम्य भारत)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय के तत्वावधान में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एनसीसी प्रभारी श्रीमती प्रतिमा शर्मा व महाविद्यालय की डॉ रश्मि विश्नोई ने एनसीसी कैडेट्स की मीटिंग की। इस मीटिंग में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो अनुराधा तिवारी ने कैडेट्स को देश के प्रति जागरूक रहने के साथ साथ कोरोना महामारी से बचने के उपायों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि एनसीसी के 14 कैडेट भी शासन द्वारा ड्यूटी लगाए जाने के लिए मुस्तैदी से तैयार हैं। उन्होंने सभी एनसीसी कैडेट्स से इस महामारी में अपना योगदान देने का काम करें।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर एनसीसी कैडेट्स से परिचर्चा