- पृथ्वी दिवस पर एनसीसी की छात्राओं ने बनाया पोस्टर
लखनऊ(सौम्य भारत)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय अलीगंज में बुधवार को पृथ्वी दिवस पर एनसीसी की छात्राओं ने पोस्टर बनाकर मनाया। इस दौरान एनसीसी प्रभारी श्रीमती प्रतिमा शर्मा ने बताया की कैडेट मुस्कान राव, संध्या शर्मा, जोशना शुक्ला, तनु शुक्ला, आराध्य पांडेय, श्वेता सिंह चौहान, मांडवी शुक्ला, कुमकुम, रोशनी गौतम, ज्योति, मीनाक्षी शर्मा एवं कई कैडेट्स द्वारा इस अवसर पर तरह तरह से (Save Earth) का संदेश दिया। इसके साथ ही महाविद्यालय की एनसीसी की 30 छात्राओं ने सेंट्रल गवर्नमेंट के दीक्षा एप द्वारा आई गॉड एनसीसी कोविड-19 की ट्रेनिंग पूरी की। इसके साथ किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी(KGMU) द्वारा कराई गई को COVID-19 की ऑनलाइन ट्रेनिंग भी 40 कैडेट्स ने पूरी की है। महाविद्यालय के सभी कैडेट्स इस महामारी में अपने कर्तव्य पालन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अनुराधा तिवारी ने सभी कैडेट्स को उनकी ऑनलाइन ट्रेनिंग पूरी करने के लिए बधाई दी एवं उनकी तरह तरह के प्रयास की सराहना की एवं सभी जागरूक छात्राओं का उत्साह वर्धन एवम् मार्गदर्शन भी किया।
सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय में मना पृथ्वी दिवस