लखनऊ(सौम्य भारत)। 51 यूपी बटालियन एनसीसी बलरामपुर कैडेटो ने सोमवार को बैंक के बाहर फॉर्म भरने में और लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी बनाए रखने में मदद की। उन्होंने लोगों को कोविड -19 से बचाव के लिए बलरामपुर व तुलसीपुर में नागरिक प्रशासन के सहयोग के लिए अन्य निवारक उपायों के बारे में जागरूक किया। सिविल प्रशासन से की माँग पर आवश्यकता के अनुसार 09 एएनओ और 01 पीआई स्टाफ के साथ कुल 10 कैडेट (08 सीनियर डिवीजन और 02 सीनियर विंग) के साथ 01 एएनओ व 06 कैडेट सीनियर डिविजन के तथा 01 एएनओ व 01 पीआई स्टाफ के साथ 09 बजे से 05 बजे तक दोनों स्थानों पर स्थानीय पुलिस की देख रेख में विभिन्न स्थानों पर यातायात और कतार प्रबंधन में मदद की।
51 यूपी बटालियन एनसीसी कैडेटों ने बलरामपुर में किया लोगों को जागरूक