शिक्षक लोग आस पास के लोगों को करें जागरूक: प्रो अनुराधा तिवारी


लखनऊ(सौम्य भारत)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो अनुराधा तिवारी ने कहा कि देश करोना वायरस की बड़ी आपदा का सामना कर रहा है। ऐसे में उन्होंने इस प्रकार की आपदा का सामना करने के लिए उच्च शिक्षा से जुड़े शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों से अपील किया है कि आस पास के लोगों को जागरूक करने का काम करें।उन्होंने कहा कि जागरूकता ऐसे संकट के समय अत्यंत मूल्यवान और महत्वपूर्ण हो जाती है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निरन्तर इस महामारी से निपटने के लिए जीजान से लगे हुए है। ऐसे में शिक्षा से जुड़े लोगों का भी यह दायित्व है कि हम सरकार का सहयोग कर उसके दिशा निर्देशों का ईमानदारी से पालन करे।