सीतापुर के पूर्व विधायक रामपाल यादव ने बंटवाये लंच पैकेट व सैनिटाइजर


लखनऊ (सौम्य भारत)। सीतापुर के पूर्व विधायक रामपाल यादव के सौजन्य से सीतापुर जनपद में जगह जगह लंच पैकेट बांटें जा रहे हैं। हालांकि विधायक श्री यादव लखनऊ में फंसे हुए हैं और उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि कहीं कोई व्यक्ति भूखा न रह जाये। इस दौरान विधायक लोगों के लिए लंच पैकेट खाद्य सामग्री जैसे गेहूं, आटा, चावल, सैनिटाइजर व मास्क इत्यादि का वितरण अपने निजी कोष से माननीय पूर्व विधायक विसवां रामपाल यादव के माध्यम से किया जा रहा है। पूर्व विधायक श्री यादव ने कहा कि सरकार द्वारा दी जाने वाली राहत सामग्री किसी को मिलती नहीं नजर आ रही है। इसलिए बिसवां विधानसभा क्षेत्र सहित अन्य व्यक्ति भूखा नहीं सोना चाहिए।