लखनऊ(सौम्य भारत)। बाल महिला सेवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने कोरोना एलर्ट के तहत सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण कर लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया। इस दौरान बाल महिला सेवा संगठन की उपाध्यक्ष आशा मौर्य, महामंत्री मीना पांडेय, मीडिया प्रभारी मुरली प्रसाद वर्मा व प्रमोद शुक्ला ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फैजुल्लागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुडौली सहित क्षेत्र के आधा दर्जन सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण किया। लोगों ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुडौली में महिला शौचालय में 2 दरवाजे टूटे हुए हैं, जिससे लोगों को असुविधा हो रही है। इसके अलावा क्षेत्र के सभी सार्वजनिक शौचालय की स्थिति बहुत बद्तर है। शौचालय गंदगी से पटे हुए हैं, जिसका कोई पुरसाहाल नहीं है। इस दौरान बाल महिला सेवा संगठन की तरफ से नगर आयुक्त को अवगत भी कराया गया। इस मौके पर उपाध्यक्ष आशा मौर्य व महामंत्री मीना पांडेय ने स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों व तीमारदारों से बातचीत उन्हें कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया। लोगों ने बताया कि साफ सफाई से ही इस महामारी से बचा जा सकता है। निरीक्षण के दौरान नगर निगम के कार्यदाई सुपरवाइजर विक्रम कुमार भी मौजूद थे।
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया शौचालय व स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण