प्रशासन के निर्देश के बाद भी नहीं उठा रहे हैं फोन


लखनऊ(सौम्य भारत)। प्रशासन ने शहर के लोगों को राशन व अन्य जरूरी सामान पहुंचाने के लिए मोबाइल नंबरों की सूची तो जारी कर दिया, लेकिन फोन नहीं उठ रहा है। जानकीपुरम की श्रीमती इंदू सिंह नवरात्र का व्रत रखीं हैं। उन्होंने मोमफली का दाना, साबूदाना व चीनी के लिए अखबार में प्रकाशित मोबाइल व लैण्ड लाइन वाले नम्बर पर लगभग दस दस मिनट बाद कई बार फोन किया। इसके बाद भी फोन नहीं उठा। उन्होंने बताया कि वे जानकीपुरम स्थित ईजीडे, फैमिली बाजार सहित अन्य जानकीपुरम व जानकीपुरम विस्तार स्थित लोगों को कई बार फोन किया। फोन पर पूरी घण्टी बजी, लेकिन कोई फोन नहीं उठाया, जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि कई बार तो फोन काट दिया गया था। उन्होंने बताया कि ईजीडे, फैमिली बाजार सहित अन्य प्रकार की बाजार जो मोबाइल नंबर प्रकाशित करने के बाद भी जरूरत मन्द लोगों को समान उपलब्ध नहीं करा रहे हैं उनके खिलाफ सरकार को कार्रवाई करने की आवश्यकता है।