बंसल इन्स्टीट्यूट में वार्षिक उत्सव सृजन का आयोजन
लखनऊ(सौम्य भारत)। सीतापुर रोड स्थित बंसल इन्स्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी में शनिवार को सृजन 2020 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने सत्र 2019-20 के विभिन्न मेधावी छात्र/छात्रओं को प्रमाण-पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व कुलपति प्रो पाठक ने कहा कि वास्तुविक इंजीनियर वहीं है, जो शिक्षा के साथ साथ समाज व देश के लिए कार्य करें। इस दौरान चेयरमैन गिरिजा शंकर अग्रवाल ने मुख्य अतिथि को पुष्प-गुच्छ भेंट की। इस दौरान कालेज के छात्र/छात्राओं ने जिसमें मॉडल प्रजेंटेशन, रोबो रेस व रोडीज जैसे टेक्निकल इवेंट, गायन और नृत्य एवं फैशन शो मुख्य आर्कषण का केन्द्र रहा। इसके अलावा छात्र छात्राओं ने आ रात भर... नैना ठग लेंगे... बेखयाली... सहित अन्य रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इस मौके पर छातत्रों ने नाटक नेताओ के झूंठे वादे के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने आज की राजनीति पर करारा व्यंग भी कसा। इस दौरान निदेशक एसके अग्रवाल, आरपी सिंह व मीडिया प्रभारी प्रतीक मिश्र मौजूद थे।
कुलपति ने मेधावी छात्र/छात्रओं को प्रमाण-पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित