कोरोना हारेगा देश जीतेगा : आदर्श व्यापारी एसोसिएशन

- ह्यूमन वेलफेयर इक्वल जस्टिस संस्था ने पुलिस व गरीब असहाय को किया बोतल पानी का वितरण


- भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन ने किया आई आई एम पर बांटा तहरी
लखनऊ(सौम्य भारत)। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष  राजेश सोनी व ट्रांस गोमती अध्यक्ष शिव प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में रविवार को मुंशीपुलिया पर बेसहारा लोगों को लंच पैकेट वितरित किया गया। पुलिस प्रशासन की मदद से कमता चौकी व इस्माइलगंज चौकी क्षेत्र के सभी पुलिसकर्मियों को पानी की बोतलें व लंच के पैकेट दिया गया। इस दौरान संगठन की तरफ से 251 लंच पैकेट का वितरण किया गया। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष  राजेश सोनी ने बताया कि व्यापारियों को सहयोग से 1001 लंच पैकेट का वितरण सोमवार को  कमता व शहीद पथ पर किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ लॉक डाउन का पालन करा रहे पुलिस कर्मियों को ह्यूमन वेलफेयर इक्वल जस्टिस संस्था ने शहर के कई इलाकों में पुलिस व गरीब असहाय लोगों को बोतल पानी का वितरण किया गया। संस्था के संस्थापक हेमंत कुमार मिश्र ने बताया कि लॉक डाउन में दुकानें बंद होने के कारण पुलिसकर्मियों को पानी की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उनकी संस्था की ओर से अभियान चलाकर पुलिस कर्मियों को पानी पिलाया जा रहा है। इस अभियान में संस्था के कार्यकर्ता अभिषेक मिश्रा, राकेश कुमार मिश्रा, रतन रावत, अभय सिंह यादव, उमेश यादव, कुंवर प्रताप सिंह, शुभम राजपूत, हर्षित गौड़, देशराज सिंह यादव,
व अमित घोष मौजूद थे। वहीं भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कमलेश यादव व सानू यादव भूखे लोगों को तहरी व पानी वितरण किया।