लखनऊ(सौम्य भारत)। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को कुर्सी रोड स्थित अनवारी चौराहा पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान व्यापारियों व नागरिकों को करोना वायरस के प्रति जागरूक कर 501 नागरिकों को मास्क वितरण किया। इस दौरान लोगों को करोना वायरस से बचाव के लिए पर्चे भी बांटकर सावधानी बरतने की अपील की। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज वर्मा, पवन शुक्ला, मोहित सोनी, वकार उल हक ,शिव प्रकाश तिवारी, शीलू जायसवाल, विजय, अभिषेक दत्त, पंकज नेगी, मनीष कुमार मौजूद थे।
होली मिलन समारोह में व्यापारियों ने बाँटा 501 मास्क