लखनऊ(सौम्य भारत)। संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडेय के नेतृत्व में सोमवार को एक प्रतिनिधि मंडल ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से मिलकर ज्ञापन सौंपा। श्री पांडेय ने कहा कि आवासीय व कमर्शियल बिजली के बिल अनाप शनाप आ रहे हैं, जिससे उपभोक्ता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। श्री पांडेय ने कहा कि आवासीय व कमर्शियल बिजली के बिल अनाप शनाप आ रहे हैं, जिससे उपभोक्ता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि ओटीएस समायोजन से परेशान उपभोक्ता व विभाग के साठगांठ करके उपभोक्ताओं के साथ मनमानी की जा रही है। इस मौके पर प्रदेश सचिव प्रमोद मिश्र, प्रदेश मंत्री डॉ हेमंत सिंह, राम तिवारी राजीव गुप्ता, सचिव सौरभ गोयल व प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेश सिंह मौजूद थे।
व्यापारियों ने दिया ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन