ग़ाज़ियाबाद (सौम्य भारत)। राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार प्राप्त कर लौटे छात्र सनोवर खान व छात्रा रूखशाना खान का एमएमएच कॉलेज में बुधवार को स्वागत किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना एम एम एच कॉलेज ग़ाज़ियाबाद के दो पूर्व स्वयंसेवियो रुखशाना खान व सनोवर खान को राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरुस्कार 2020 से सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन युवाओ की सामाजिक संस्था फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा राष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रम 01 से 03 फरवरी 2020 के तहत आर के मिशन आश्रम सारण छपरा बिहार में किया गया । गौरतलब है कि रुखशाना खान एम एम एच कॉलेज की पूर्व छात्रा एवं पूर्व रासेयो स्वयंसेवक भी है। इसके साथ ही राष्ट्रीय युवा संसद में भी उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। रुखशाना वर्तमान में नेहरु युवा केन्द्र संगठन में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के रूप में कार्य कर रही हैं। इसके अलावा विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं में निपुण हैं। उन्हें अनेक पुरुस्कार प्राप्त कर चुके हैं और सनोवर खान को भी उनके द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियां राज्यपाल पुरुस्कार प्राप्त स्काउट , एन सी सी के सर्वश्रेष्ठ प्रमाण पत्र "सी" प्राप्तकर्त्ता एवं राष्ट्रीय सेवा योजना में भी दो वर्ष पूर्ण कर चुके है और वर्तमान में नेहरू युवा केन्द्र के सक्रिय सदस्य है एवं विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमो मे जैसे स्वच्छ भारत अभियान , मतदाता जागरूकता अभियान, महिला सशक्तिकरण , पोषण अभियान , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, फिट इण्डिया अभियान इत्यादि में सक्रिय भूमिका निभा रहे है । दोनों को ही उनकी उपलब्धियों एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरूस्कार दिया गया है । रासेयो इकाई एम एम एच कॉलेज के कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रकाश चौधरी ने दोनों छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि यह एक राष्ट्रीय स्तर का पुरुस्कार था एवं जिसके लिए पूरे देश से केवल 30 युवाओ को चुना गया था जिनमे उत्तर प्रदेश से केवल दो युवा ही चयनित किये गए थे। कॉलेज के प्राचार्य डॉ एम के जैन ने बताया कि हमारे कॉलेज के छात्रों को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना हमारे लिए गौरव का पल है मैं उन्हें आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं देता हूँ । इन दोनों छात्रों को देखकर निश्चय ही अन्य युवाओ को भी प्रेरणा मिलेगी । इस अवसर पर कॉलेज के समस्त शिक्षक एवं रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे । पुरुस्कार प्राप्त करने पर दोनों ही पुरुस्कृत छात्रों के परिवार में खुशी का माहौल है ।
राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार प्राप्त कर लौटे सनोवर खान व रूखशाना खान का हुआ जोरदार स्वागत