लखनऊ(सौम्य भारत)। हिंदू आर्मी संगठन कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को हजरतगंज चौराहे पर स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर कैंडल जलाकर शहीद जवानों को याद किया। इस मौके पर हिंदू आर्मी संगठन के अध्यक्ष मनीष यादव ने कहा सरकार ने जो वादे शहीद की परिवारों से किए थे, वह अभी तक नहीं पूरे किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अंबेडकर की प्रतिमा की बाहर गेट में ताला लगा हुआ है। ऐसा लगता है मानो संविधान पर सरकार भी ने ताला लगा दिया हो। उन्होंने कहा कि देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले देश के शहीद जवानों के लिए पुरानी पेंशन की भीख मांग रहे हैं। सरकार से मांग हैं कि सरकार अपने वादे पूरे करे।
हिंदू आर्मी संगठन कार्यकर्ताओं ने दिया शहीदों को श्रद्धांजलि