लखनऊ(सौम्य भारत)। रविवार को जानकीपुरम विस्तार स्थित न्यू विजन स्कूल का वार्षिक उत्सव बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया। इस दौरान मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने फैंसी ड्रेस, अंब्रेला डांस व अंग्रेजी नाटक मंच जो संयुक्त परिवार पर आधारित था प्रदर्शित किया, जिसे देखकर अभिभावक भाव विभोर हो गए। वहीं यशी ने एकल नृत्य ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में सम्मिलित छात्रों को स्कूल के इस दौरान निदेशक अमर वाधवान ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। इस मौके पर अक्षय वाधवान व प्रिन्सिपल रचना श्रीवास्तव मौजूद थे।
धूमधाम से मना न्यू विज़न स्कूल का उत्सव वार्षिक