लखनऊ(सौम्य भारत)। टीडी गर्ल्स इंटर कॉलेज गोमतीनगर में बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा की जयंती समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जस्टिस राजाराम ने कहा कि बाबू जगदेव जी के भारत के लेनिन थे। उन्होंने 14 वर्ष तक के छात्र, छात्रों की निःशुल्क शिक्षा व्यवस्था, पिछड़े और अनुसूचित वर्गों के लिए नौकरियों में आरक्षण की व्यवस्था, भूमि की सिंचाई की व्यवस्था, अम्बेडकर साहित्य पढ़ाये जाने और छात्र आंदोलन को आगे बढ़ाने पर बल दिया। कुशवाहा जी की जयंती पर सभी वक्ताओं ने सभी जातियों को उनकी आबादी के अनुपात में आरक्षण की मांग करते हुए कहा कि वर्ष 2021 में वर्तमान में होने जा रही जनगणना मे जातिगत जनगणना होने के साथ साथ भारत मे रहने वाले सभी जाति धर्म के लोगों का सामाजिक, आर्थिक ,राजनैतिक विकास हो। इस दौरान जातिवार जनगणना कराने और मानवतावादी दृष्टिकोण अपनाने के लिए लोगों में संविधान के अनुरूप वैज्ञानिक चिंतन पैदा करने की अपील की गई।। वक्ताओं ने बच्चों को पाखंड अंधविश्वास से दूर रखते हुए उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करने की जरूरत बताई।
इस दौरान पूर्व आईपीएस अधिकारी राज बाबू सिंह पटेल, वरिष्ठ लेखक व आरटीओ सुभाषचंद्र कुशवाहा, किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉ आरएएस कुशवाहा, लखनऊ विश्वविद्यालय से हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर केसी स्नेही, जिला विद्यालय निरीक्षक जालौन भगवत पटेल, लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व उप कुलसचिव रणजीत सिंह, सचिवालय के अंडर सेक्रेट्री इच्छा राम यादव, उप निदेशक समाज कल्याण जे राम अहिरवार, वरिष्ठ पत्रकार काशी यादव, सेक्शन ऑफिसर राजेश मौर्या, अपर निजी सचिव अमर सिंह पटेल, सहायक अभियंता सिंचाई विभाग दीनानाथ मौर्य, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी अभिषेक यादव, ओबीसी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष इंजीनियर के एस कुशवाहा, राज्य समन्वयक आपदा अदिती उमराव, सामाजिक चेतना फाउंडेशन के उपाध्यक्ष डॉ छविलाल अंबेडकर, नेशनल जनमत के संपादक नीरज भाई पटेल, फर्क इंडिया के संपादक अखिलेश कृष्ण मोहन, पूर्व मंत्री सर्वेश अंबेडकर, लखनऊ विश्वविद्यालय के डॉ राजेश यादव, व सामाजिक चेतना फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह, सचिव मोहम्मद अनीस, उप सचिव विजय यादव सहित अन्य सामाजिक न्याय की विचारधारा में यकीन रखने वाले साथीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व न्यायाधीश बीडी नकवी ने की। अंत में सामाजिक चेतना फाउंडेशन के अध्यक्ष महेंद्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
बाबू जगदेव जी थे भारत के लेनिन: पूर्व न्यायमूर्ति राजाराम यादव