अधीनस्थ कृषि सेवा संघ ने किया आन्दोलन का ऐलान


लखनऊ(सौम्य भारत)। अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष राधारमण मिश्र की अध्यक्षता में संगठन कार्यालय कृषि भवन में मंगलवार को बैठक हुई, जिसमें आन्दोलन का ऐलान किया गया।
महामंत्री अम्बा प्रकाश शर्मा ने बताया कि शासन स्तर पर लम्बित संवर्ग की समस्या जैसे वेतन विसंगति दूर करते हुए द्विस्तरीय व्यवस्था, अनीतिपूर्वक किये गये स्थानान्तरण पुनर्विचार तथा स्थानान्तरण नीति के अन्तर्गत किये गये प्राविधानों का पालन, नवनियुक्ति प्राविधिक सहायकों के मृतक आश्रितों को शीघ्र नियुक्ति, प्राविधिक सहायक के पद की शैक्षिक योग्यता कृषि स्नातक, अवषेश बीज के निस्तारण के लिए स्थायी नीति, अधीनस्थ कृशि सेवा संवर्ग के वर्ग-1 व वर्ग-3 की रिक्त पदों की भर्ती/पदोन्नति, संवर्ग का पुर्नगठन/कैडर रिव्यू, अधीनस्थ कृषि वर्ग-1 को राजपत्रित किया जाये। उन्होंने बताया कि सरकार किसी मांग पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रही है। इस लिए मुख्यमंत्री आवास तक पैदल मार्च कर ज्ञापन का निर्णय लिया गया। इस दौरान अजेन्द्र सिंह, प्रवेश कुमार, फईम अख्तर मौजूद थे।