लखनऊ(सौम्य भारत)। विधानभवन के सामने बृहस्पतिवार को उस समय हड़कम्प मच गया कि जब उन्नाव निवासी छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज होने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर अपनी पत्नी के साथ विधानभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। इस दौरान पति पत्नी दोनों ही मिट्टी का तेल उड़ेलकर खुद को आग लगाने जा ही रहे थे, कि वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें अपने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भेज दिया। इस दौरान पीड़ित ने बताया कि बीते आठ जनवरी की रात पत्नी अपने खेत पर फसल देख रही थी इसी बीच गांव के ही दंबग तीन व्यक्ति आकर छेड़छाड़ करने लगे। चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग जुटने लगे। लोगों को आता देख वह वहां से भाग गए। शिकायत पर दोषियों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया है, लेकिन पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि मुकदमा वापस लेने के लिए अब जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दे रही है।
विधानभवन के सामने पति पत्नी ने किया आत्मदाह का प्रयास