- 30 जनवरी को होगा अटेवा लखनऊ मंडल का मंडलीय सम्मेलन
लखनऊ(सौम्य भारत)। अटेवा पेंशन बचाओ मंच की लखनऊ मंडल की बैठक रविवार को मंडलीय कार्यालय आदर्श विहार कॉलोनी बुद्धेश्वर में हुई। बैठक में नेशनल मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अटेवा पेंशन बचाओ मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा अटेवा के संघर्ष की वजह से अब देश का मुद्दा बना है। अब राजनैतिक दल भी पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को अपने घोषणापत्र में स्थान देने लगे हैं। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी व झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने घोषणापत्र में पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को रखकर विधानसभा चुनावों में कर्मचारियों का वोट हासिल करने में सफल रहे हैं। इसलिये अब राजनैतिक दलों के घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा प्रमुखता से उठने लगा है। उन्होंने कहा कि 30 जनवरी 2020 को लखनऊ मंडल का मंडलीय सम्मेलन किया जाएगा। डॉ0राजेश यादव ने कहा कि मीडिया प्रभाव से यह मुद्दा अब देश का मुद्दा बन गया है। इस दौरान डॉ संदीप वर्मा, डॉ आशीष वर्मा, डॉ रमेश चंद्र त्रिपाठी, ओपी कनौजिया, रजत प्रकाश, विक्रमादित्य मौर्य, विश्वनाथ मौर्य, प्रभाकर मिश्र,डॉ जैनुल खान, ज्ञानेंद्र शंकर त्रिपाठी, नीरज पटेल, मो आरिफ, सरला वर्मा, राजेन्द्र मौर्य, नवल अवस्थी, बलवीर सिंह, राजीव कुमार,राजेश पांडेय, डॉ नंद लाल, साधो सिंह, नरेंद्र यादव, राकेश कुमार व वीरेंद्र वर्मा मौजूद थे।
संघर्ष की वजह से पेंशन बहाली बना देश का मुद्दा : विजय बन्धु