प्रतियोगिताओं से छात्रों में आत्म विश्वास व सकारात्मकता का होता है विकास : प्राचार्य डॉ दीपक


- क्योरोसिटी-2019 प्रश्ननोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
लखनऊ(सौम्य भारत)। कुर्सी रोड स्थित
लाल बहादुर शास्त्री गर्ल्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में शुक्रवार को राजधानी के इन्टरमीडिएट की टीमों के बीच क्योरेसिटी-2019 प्रश्ननोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, जिसमें 18 इन्टरमीडिएट विद्यालय की टीमों ने प्रतिभाग किया। क्योरोसिटी-2019 प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता जीवन धारा इन्टर कॉलेज टीम प्रथम, टाउन हाल इण्टर कॉलेज टीम एवं करामत हुसैन गर्ल्स इण्टर कॉलेज टीम को द्वितीय स्थान मिला। इस दौरान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यालयों के प्रतिभागियों को कॉलेज के प्राचार्य डॉ दीपक श्रीवास्तव ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि छात्र जीवन हमारे जीवन को हर आयाम से संबंधित ज्ञान से परिपूर्ण करता है। उन्होंने कहा कि डिग्रियों के साथ ही यह जीवन उन्हें कई अन्य अनुभव भी प्राप्त होते हैं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं से छात्रों में आत्म विश्वास के साथ साथ सकारात्मकता का विकास होता है।