लखनऊ (सौम्य भारत) मध्य कमान के तत्वावधान में लखनऊ छावनी के रेसकोर्स मैदान के सामने ‘ओपन ग्राउन्ड’ पर 21 एवं 22 जनवरी 2020 को ‘अपनी सेना को जाने’ मेले का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर जवानों ने खुखरी व गटका नृत्य का प्रदर्शन किया। इस मेले में सेना के विविध अत्याधुनिक हथियारों व उपकरणों को प्रदर्शित किया जा रहा है। इस मौके पर सेना के बैंड विभिन्न प्रकार से सैन्य धुनों से आगन्तुकों का मनोरंजन करने का काम किया गया। इस दौरान लखनऊ व आस-पास के स्कूलों बच्चों ने मेले का आनंद लिया। इस दौरान अपनी सेना को जाने इस मेले में एनसीसी निदेशालय व भर्ती निदेशालय के स्टाल सहित चिकित्सा स्टाल के साथ साथ आम लोगों के लिए चायपान व खानपान के लिए फूड स्टाल भी लगाये गये हैं। इस ‘अपनी सेना को जाने’ मेले के उद्देष्य युवाओं को सेना में शामिल होकर अपना कॅरियर बनाने व राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करना है। यह मेला बुधवार को भी यह मेला 11 बजे से सायं 4 बजे तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा।
<no title>अपनी सेना को जाने’ मेला का आयोजन