महात्मा गांधी के उपवास में शामिल प्रो रुपरेखा वर्मा, प्रो रमेश दीक्षित व महिला कार्यकर्ताओं के किया अभद्रता


- जीपीओ पर होने जा रही एतिहासिक उपवास को पुलिस ने रोका
लखनऊ(सौम्य भारत)। संविधान बचाओ देश बचाओ संगठन के तत्वावधान में जीपीओ पर सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन का अंतिम उपवास करने जा रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक दिया।
महात्मा गांधी के इस उपवास में शामिल प्रो रुपरेखा वर्मा, प्रो रमेश दीक्षित सहित अन्य महिला कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता किया। इसके अलावा पुलिस ने अमीक जामेई के साथ मारपीट भी की।
इस मौके पर प्रो दीक्षित ने कहा कि शांतिपूर्ण आन्दोलन को हिंसक बनाने के लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि गांधी प्रतिमा पर शांति से भजन से भी सन्देश देना भी सरकार को नागवार गुज़र रहा है, जबकि प्रधानमंत्री गाधी जी और उनके चश्मे का उपयोग कूड़ेदान से लेकर विदेश तक गाँधी जी का नाम लेते हैं।
प्रो रुपरेखा वर्मा ने कहा कि शांति पूर्ण भजन में हिस्सा ले रही महिलाओं के प्रति प्रदेश (लखनऊ) की पुलिस का रवैया संदेह के घेरे में है। महिलाओं के साथ अभद्रता की इजाज़त कानून भी नहीं देता। प्रदेश सरकार किसी भी नागरिक आवाज़ का दमन करना चाहती है। संविधान बचाओ देश बचाओ के संयोजक अमीक जामेई ने कहा कि लखनऊ में भाजपा ने पदयात्राए निकाली जा रही है लेकिन जब किसी अन्य संगठनों के लोग रैली निकालने की बात करते हैं तो धारा144 लग जाती है।