लखनऊ(सौम्य भारत)। जेएनयू में निर्दोष छात्रों व शिक्षकों पर हुए हमले के विरोध में सोमवार को सीपीआई सहित अन्य कई संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर प्रतिमा पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।
इस दौरान वक्ताओं नें कहा कि मोदी सरकार ने तमाम शिक्षण संस्थाओ, छात्रो-नौजवानों को अपना निशाना बनाया हुआ है। रविवार की रात जेएनयू के छात्र-छात्राओं पर हुआ हमला विचलित करने वाला है। जेएनयू के छात्र पिछले 75 दिनों से फीस वृद्वि को वापस लेने के लिए संघर्षरत थे।उन्होंने कहा कि पहले जामिया, अलीगढ़ के बाद रविवार को जेएनयू को निशाना बनाया गया, जिसमें तमाम नकाबपोस विश्वविद्यालय परिसर के अन्दर घुसकर आये और छात्रसंघ अध्यक्ष सहित तमाम छात्र-छात्राओं पर जानलेवा हमला किया। इतना ही नही, इन नकाबपोषों नें शिक्षिका पर भी गम्भीर रूप से हमला किया। यह तांडव 2 घण्टे तक चलता रहा और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। उन्होंने कहा कि इस घटना में पुलिस की भूमिका की जांच होनी चाहिए और हमलावरों की पहचान करके उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए। इस मौके परएसएफआई के आयुष राजपूत, जनवादी महिला समिति से मधु गर्ग, भारतीय महिला फेडरेशन से कान्ती मिश्रा, एनएपीएम से अरूंधति धुरू, जागरूक नागरिक मंच से सत्यम, एपमा से मीना, किसान सभा से अनुपम यादव, इप्टा से रिजवान व जनवादी नौजवान सभा से गुलाब राय मौजूद थे।
जेएनयू में हिंसा के खिलाफ सीपीआई सहित अन्य संगठनों का प्रदर्शन