लखनऊ(सौम्य भारत)। भारत तिब्बत सहयोग मंच के तत्वावधान में रविवार को नव वर्ष के शुभ अवसर पर जानकीपुरम विस्तार स्थित मन्नत लाॅन में तहरी भोज का आयोजन किया गया । इस दौरान क्षेत्रीय विधायक नीरज बोरा, श्रीमती बिंदु बोरा, प्रधुमन व डॉ जयवीर सिंह, कुशाग्र वर्मा उपाध्यक्ष सक्षम एवं जिलाध्यक्ष, राजीव मेहरोत्रा, राकेश पाण्डेय मंडल अध्यक्ष उत्तर मंडल, मुकेश वर्मा मौजूद थे।
जानकीपुरम में तहरी भोज का आयोजन