डिफेंस एक्सपो को लेकर चल रही है युद्धस्तर पर तैयारी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


विगत ढाई वर्षों में हमने कई चुनौतियों को अवसरों में बदला
डिफेंस मैनुफैक्चरिंग में निवेश को लेकर उत्तर प्रदेश की पॉलिसी देश के बेहतरीन पॉलिसी में से एक
लखनऊ( सौम्य भारत)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डिफेंस एक्सपो उत्तर प्रदेश में पहली बार आयोजित होने जा रहा है। जिसकी तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है।  इस आयोजन को हम कुशलतापूर्वक संपन्न करेंगे। विगत ढाई वर्षों में ऐसे कई मौके आए हैं। जब हमने चुनौतियों को अवसर में बदलकर उत्तर प्रदेश के परसेप्शन को बदलने में काफी बड़ी सफलता प्राप्त की है। यूपी इन्वेस्टर समिट, प्रयागराज कुम्भ और पहली बार देश की राजधानी के बाहर वाराणसी में 15वें प्रवासी भारतीय दिवस के सफल आयोजन ने वैश्विक मंच पर उत्तर प्रदेश और देश को सम्मान दिलाया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को 5 कालीदास मार्ग स्थित अपने आवास में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ डिफेंस एक्सपो की तैयारियों को लेकर हुई समीक्षा बैठक के बाद संयुक्त प्रेस वार्ता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि डिफेंस मैनुफैक्चरिंग में निवेश को लेकर उत्तर प्रदेश की पॉलिसी देश की बेहतरीन पॉलिसी में से एक है। वर्ष 2020 का डिफेंस एक्सपो राजधानी लखनऊ में आयोजित होने जा रहा है, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का आभारी हूं।